जयपुर, अक्टूबर 22 -- जयपुर की चूड़ियों की चमक के पीछे छिपा एक काला सच उस वक्त सामने आया, जब सात मासूम बच्चों ने एक चूड़ी फैक्ट्री से भागकर अपनी आजादी की राह तलाशी। सोमवार की रात ये बच्चे, जो 18 घंटे तक अमानवीय हालात में काम करने को मजबूर थे, भट्टा बस्ती की गलियों में भटकते हुए एक कब्रिस्तान में जा छिपे। मंगलवार को स्थानीय लोगों की सजगता ने इन बच्चों को नया जीवन दिया, जब उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। जयपुर की एक चूड़ी फैक्ट्री में 18 घंटे तक काम करने को मजबूर सात बच्चों ने सोमवार रात को हिम्मत दिखाते हुए वहां से भाग निकलने का फैसला किया। डर और थकान से भरे ये बच्चे भट्टा बस्ती की तंग गलियों में भटकते हुए एक कब्रिस्तान में जा छिपे। मंगलवार सुबह आसपास के लोगों की नजर इन पर पड़ी, जिन्होंने तुरंत पुलिस को खबर दी।रात के अंधेरे में शुरू हुई आज...