औरैया, नवम्बर 10 -- फोटो: 10 पुलिस कस्टडी में युवक। सहार, संवाददाता। सहार थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को एक युवक को 18 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। उपनिरीक्षक कुलदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शहबाजपुर बंबा पुलिया से करीब 200 कदम दूर गश्त के दौरान एक युवक को संदिग्ध हालात में रोका। पूछताछ के दौरान उसकी पहचान विनय पुत्र चंद्रकीराम निवासी गांव पुर्वा ललऊ के रूप में हुई। तलाशी लेने पर उसके पास से 18 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद की गई। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक कार्यवाही के लिए भेज दिया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपन...