ललितपुर, नवम्बर 12 -- मूंगफली, मूंग, उड़द व तिल की खरीद के केंद्रों पर यूपी कोआपरेटिव यूनियन लिमिटेड की रोक के बाद चिंतित किसानों के लिए खुशखबरी है। सहकारिता विभाग ने किसानों को समर्थन मूल्य का लाभ देने के लिए जनपद के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में 18 क्रय केंद्र संचालित करने का निर्णय लिया है। दरअसल, कुछ एफपीओ और एफपीसी के पंजीकृत कार्यालय का पता परिवर्तित करने और संतुलन पत्र पोर्टल पर अपलोड नहीं करने के संबंध में लगातार शिकायतें की जा रही थीं। जिसको गम्भीरता से लेते हुए प्रबंध निदेशक यूपी कोआपरेटिव यूनियन लिमिटेड लखनऊ श्रीकांत गोस्वामी ने प्रस्तावित क्रय केंद्रों को अनुमोदन नहीं देने के संबंध में जिलाधिकारी को एक पत्र भेजा है। जिसके बाद खरीद पर संकट के बादल मंडराने लगे थे। संस्था के इस कदम से किसानों को भी निराशा हुई थी। हालांकि इस बीच प्राइ...