मुजफ्फरपुर, अगस्त 14 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता दरार के बाद पहली बार अगले 18 अगस्त को नगर सरकार की कैबिनेट यानी सशक्त स्थायी समिति की बैठक होगी। इस पर सबकी नजरें होंगी। समिति में कुल सात सदस्य हैं। इनमें राजीव कुमार पंकू, केपी पप्पू, अभिमन्यु चौहान, अमित रंजन, उमाशंकर पासवान, कन्हैया गुप्ता और सुरभि शिखा शामिल हैं। बीते 29-30 जुलाई को मेयर और नगर आयुक्त के खिलाफ उनके कार्यालय के बाहर हुए आदर्श विकास पार्षद समिति के आंदोलन (धरना व अनशन) में समिति के तीन सदस्य राजीव पंकू, अभिमन्यु चौहान व उमाशंकर पासवान भी शामिल हुए थे। इन परिस्थितियों के बीच समिति की अगली बैठक में कुछ सदस्यों के शामिल होने पर सस्पेंस हैं। फिलहाल, इस संबंध में कोई पक्ष कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। दोनों गुट एक-दूसरे की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं। त्योहार की तैयारी ...