चक्रधरपुर, अक्टूबर 9 -- सोनुवा, संवाददाता कुड़मी जाति को अनुसूचित जनजाति (एसटी) की सूची में शामिल करने की मांग के विरोध में 18 अक्टूबर को आहूत सांकेतिक विरोध रैली की तैयारी को लेकर आदिवासी समाज के विभिन्न पंचायतों में सिलसिलेवार बैठकें आयोजित की गईं। बुधवार को सोनुवा प्रखंड के गोलमुंडा पंचायत में ग्रामीण मुंडा रामलाल पूर्ति की अध्यक्षता में, वहीं लोंजो पंचायत में समर सिंह दिग्गी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में मानकी मदन मोहन सुंडी ने ग्रामीणों से आगामी 18 अक्तूबर को होने वाली विरोध रैली में शामिल होने की बात कही। वहीं गुदड़ी प्रखंड के लोढ़ाई में बिरसा मुंडा की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में पातोर जोंको, डॉ. दिनेश चंद्र बोयपाई, उदय पुरती, गणेश बोदरा, गोविंदा जामुदा, बुधलाल पुरती, फूलचंद पुरती, मोहनसिंह जामुदा, रामलाल पुरती, सिद्ध...