सहरसा, अगस्त 17 -- सहरसा। अमृतसर-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस 18 अगस्त को रास्ते में लेट से चलेगी। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चन्द्र ने बताया कि 18 अगस्त को अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस(15532) 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी। यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए क्षमता विस्तार के लिए प्रभावी कदम के तहत छपरा से बाराबंकी के बीच ऑटोमेटिक सिग्नलिंग सिस्टम लगाने का कार्य चल रहा है। इसी कड़ी में गोविंदनगर-टिनीच-गौर-बभनान के बीच ऑटोमेटिक सिग्नलिंग कमीशन हेतु इंटरलॉक कार्य के लिए 18 अगस्त को ब्लॉक लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...