गोपालगंज, जून 13 -- फुलवरिया। एक संवाददाता भाकपा माले का प्रखंड स्तरीय द्वितीय सम्मेलन 18 जून को फुलवरिया के संग्रामपुर रायमल गांव स्थित संत कबीर मठ परिसर में आयोजित किया जाएगा। इसकी तैयारी को लेकर गुरुवार को बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष श्रीराम शर्मा ने की। बैठक को संबोधित करते हुए जिला सचिव रविंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि एनडीए सरकार ने पिछले 20 वर्षों में सिर्फ वादे किए, लेकिन न जमीन मिला, न गरीबों को अनुदान। रसोईया, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानजनक मानदेय भी नहीं मिला। प्रदेश में हत्या, लूट, बलात्कार और भ्रष्टाचार चरम पर है। इन्हीं मुद्दों को लेकर बदलो बिहार, बदलो सरकार अभियान के तहत सम्मेलन आयोजित हो रहा है। बैठक में कई नेताओं ने भाग लिया और सम्मेलन को सफल बनाने का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...