देवघर, जून 14 -- देवघर, प्रतिनिधि। स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखंड सरकार के संयुक्त सचिव सह राज्य अभियान निदेशक, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन विद्यानंद शर्मा पंकज का देवघर दौरा 18 जून (बुधवार) को निर्धारित है। इस अवसर पर देवघर सदर अस्पताल के सभागार में तीन जिलों दुमका, जामताड़ा एवं देवघर की संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। देवघर सदर अस्पताल के प्रशासनिक प्रभारी सह जिला नोडल पदाधिकारी डॉ. शरद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य मुख्यालय की ओर से इस संबंध में संबंधित तीनों जिलों के सिविल सर्जनों को लिखित सूचना भेजी जा चुकी है। बैठक को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे समय पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। बैठक का मुख्य उद्देश्य आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) के अंतर्गत संचाल...