भागलपुर, दिसम्बर 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता एएसआई यानी एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया के नेशनल एग्जीक्यूटिव कमेटी के सदस्य डॉ. मृत्युंजय कुमार चौधरी को 18 दिसंबर को कोलकाता में बेस्ट सर्जन के लिए सुश्रुत अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। डॉ. मृत्युंजय, को ये अवार्ड कोलकाता में 16 से 20 दिसंबर के बीच आयोजित होने वाले एएसआई के राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान 18 दिसंबर को मिलेगा। बकौल डॉ. मृत्युंजय, उन्हें ये अवार्ड एएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. कबीर सूर्यवंशी द्वारा प्रदान किया जाएगा। इनकी इस उपलब्धि पर डॉ. डीपी सिंह, डॉ. हेमशंकर शर्मा, डॉ. एसपी सिंह आदि ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...