पाकुड़, मार्च 20 -- पाकुड़िया। एसं प्लस टू उच्च विद्यालय सभागार में गुरुवार को बीईईओ मार्शिला सोरेन की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी प्रभारी प्रधानाध्यापक, संकुल साधन सेवी एवं प्रखंड साधन सेवी की बैठक नवभारत साक्षरता परीक्षा 2025 की तैयारी को लेकर हुई। इस दौरान उपस्थित प्रधानाध्यापकों एवं साधन सेवियों को बताया गया कि आगामी 23 मार्च को नव भारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत प्रखंड के कूल 18 केंद्रों में परीक्षा का आयोजन कराया जाना है। जिसमें सभी विद्यालय के चिह्नित असाक्षरों को पंचायत मुख्यालय के विद्यालय में परीक्षा हेतु शामिल कराना है। सभी प्रधानाध्यापकों एवं साधन सेवियों को इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए इसकी तैयारी में जुट जाने का निर्देश बीईईओ द्वारा दिया गया। मौके पर बीपीओ अल्फ्रेड उज्जवल मुर्मू के अलावे अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...