भागलपुर, जुलाई 18 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा गुरुवार को 18 परीक्षा केंद्रों पर सहायक अभियंता पद हेतु परीक्षा का आयोजन किया गया। दो पालियों में आयोजित इस परीक्षा में कुल 4416 लोगों को परीक्षा देनी थी, लेकिन इनमें से 3360 लोग अनुपस्थित रहे। वहीं 3360 लोग इस परीक्षा में शामिल हुए। पूर्वाह्न 11 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे के बीच आयोजित पहली पाली में अंग्रेजी का प्रथम प्रश्न पत्र तो दोपहर बाद एक बजे से लेकर दोपहर बाद दो बजे के बीच आयोजित दूसरी पाली में अंग्रेजी के द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा हुई। प्रवेश हॉल में घुसने से पहले अभ्यर्थियों की चेकिंग की गई। परीक्षा के संचालन की निगरानी के लिए वीडियोग्राफी, कैमरा, मोबाइल जैमर और बिजली की सतत आपूर्ति सुनिश्चित की गई थी। बिना फोटोयुक्त पहचान पत्र के किसी भी परीक्षार्थी को ...