फिरोजाबाद, अक्टूबर 19 -- फिरोजाबाद। परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज द्वारा 27 अक्टूबर से तीन नवंबर तक डीएलएड प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित की जाएंगी। इसके लिए जिले में 18 केंद्र बनाए गए हैं। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा होगी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य ने केंद्र व्यवस्थापकों को पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा कराने के निर्देश दिए हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से केंद्रों की सूची मांगी थी। जिसके आधार पर एमजी बालिका इंटर कॉलेज, गोपीनाथ इंटर कॉलेज, इस्लामियां इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज, कस्तूरबा इंटर कॉलेज दुर्गा नगर, दाऊ दयाल गर्ल्स इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज स्टेशन रोड टूंडला, ठा. बीरी सिंह इंटर कॉलेज, पाली इंटर कॉलेज शि...