मधेपुरा, मई 6 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि पुलिस ने गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रविवार को करीब चार बजे छापेमारी कर 18 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि रविवार को सूचना मिली की रतनपट्टी वार्ड चार के मिठ्ठू कुमार के घर में भारी मात्रा में नशीले पदार्थ गाजा की तस्करी की जा रही है। सूचना पर दल बल के साथ छापेमारी करने पहुंची पुलिस को देख गृहस्वामी मिठ्ठू कुमार भागने का प्रयास किया। पुलिस बल ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया गया। छापेमारी के क्रम में उसके घर से 18 किलो गांजा बरामद हुआ। मौके पर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...