मुरादाबाद, अप्रैल 25 -- बिलारी। डॉक्टर देवेंद्र पाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली इंटरमीडिएट की छात्रा अंजुम बी अपने पैतृक गांव पैगारफातपुर से स्कूल तक 18 किलोमीटर की दूरी साइकिल से तय करके रोजाना पढ़ने के लिए आया करती थी। अंजुम ने इंटर की परीक्षा में जिले में दसवां स्थान पाया है। तहसील के गांव पैगा रफातपुर की रहने वाली अंजुम भी बेहतर पढ़ाई के लिए 18 किलोमीटर साइकिल से सफर करती थी और रोजाना स्कूल आया जाया करती थी। उसके पिता इंसाफ अली खेती किसानी और मजदूरी करते हैं। जबकि मां शबनम हाउसवाइफ है। वह सवेरे 3 बजे से पढ़ाई करती थी, उसके बाद स्कूल आने के बाद शाम को फिर से पढ़ाई करती थी। अंजुम की इच्छा आईपीएस अफसर बनने की है। घर में पढ़ा लिखा माहौल न होने पर भी उसने बेहतर मुकाम पाया।अंजुम बी के हिंदी में 96, अंग्रेजी में 97, फिजिक्...