बलिया, जून 11 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के आयोजन के क्रम में जननायक चंद्रशेखर विवि में एक पृथ्वी-एक स्वास्थ्य के लिए योग विषय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन एक जून से 21 जून तक किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को योग मैराथन का आयोजन हुआ। कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्त ने मैराथन के प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विवि परिसर से बसंतपुर होते हुए बेरूआरबारी तक जाने के बाद वापस विवि परिसर में आकर कुल 18 किमी की दौड़ सम्पन्न हुई। कुलपति ने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि योग संपूर्ण समाज के सर्वांगीण विकास की प्राथमिक व आवश्यक धुरी है। इससे व्यक्तित्व के विकास के साथ-साथ शारीरिक व मानसिक विकास का सृजन होता है। कार्यक्रम में अमरजीत पासवान, पीयूष तिवारी, सुमित, समीर, अमरजीत यादव, वैभवी, प्राच...