नई दिल्ली, मई 28 -- मल्टीबैगर एएसएम टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (ASM Technologies) के शेयर बुधवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। कंपनी के शेयर बुधवार को बीएसई में इंट्राडे के दौरान 18 पर्सेंट की तेजी के साथ 2644 रुपये पर जा पहुंचे। कमजोर बाजार में भी कंपनी के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली। पिछले 2 दिन में कंपनी के शेयरों में 30 पर्सेंट का उछाल आया है। वहीं, 2 मई 2025 से पिछले 18 कारोबारी दिन में एएसएम टेक्नोलॉजीज के शेयर 99 पर्सेंट उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 2 मई को 1330.20 रुपये पर थे। दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल का इस मल्टीबैगर कंपनी पर बड़ा दांव है। मुकुल अग्रवाल के पास कंपनी के 762,500 शेयरदिग्गज इनवेस्टर मुकुल अग्रवाल के पास एएसएम टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (ASM Technologies) के 762,500 शेयर हैं। कंपनी में मुकुल अग्रवाल की हिस्सेदारी 6.48 पर्स...