बिजनौर, दिसम्बर 4 -- बिजनौर। लंबे समय से संकरी हालात का सामना कर रही बिजनौर-दारानगर गंज रोड आखिरकार संवरने की दिशा में बढ़ गई है। दस किलोमीटर लंबे इस मार्ग को '18 करोड़ रुपये' की लागत से अब 10 मीटर चौड़ा किया जाएगा, जिससे सफर अधिक सुरक्षित और सुगम हो सकेगा। पीडब्लूडी ने काम शुरू कर दिया है। बिजनौर से गंज तक का 10 किमी का मार्ग सकंरा था। जिसके चौडीकरण की मांग काफी समय से उठ रही थी। वर्तमान में यह सड़क लगभग सात मीटर चौड़ी है, जिसके कारण पीक आवर्स में जाम लगना सामान्य बात है। प्रतिदिन हजारों वाहन इस मार्ग से गुजरते हैं, लेकिन संकरी सड़क दुर्घटनाओं का एक बड़ा कारण बनती रही है। शासन से 18 करोड़ में रोड को चौडीकरण करने को मंजूरी मिल गई है। शासन से मंजूरी मिलने पर रोड का चौडीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है। -- दोनों ओर से सड़क की खुदाई, राहगीरों को परेश...