अलीगढ़, मई 13 -- फोटो... 221 वाहनों को मेयर व नगर आयुक्त ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना 90 वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा उठान की व्यवस्था और होगी मजबूत आउटर के वार्डों में अब आसानी से पहुंचेंगे नगर निगम के वाहन नगर निगम ने अर्बन एनवाइरोटेक कंपनी को दिए 221 सीएनजी वाहन 1.50 करोड़ की लागत से तीन नए मिनी नलकूप का किया गया शुभारंभ आठ पानी के टैंकर एक हजार लीटर क्षमता के नगर निगम ने खरीदे गर्मी में मिनी टैंकर से आपात स्थिति में पानी आपूर्ति की जाएगी अलीगढ़,वरिष्ठ संवाददाता महानगर की सफाई व पेयजल व्यवस्था में सुधार को मंगलवार को मेयर प्रशांत सिंघल व नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने 18 करोड़ से अधिक के कार्यों का शुभारंभ किया। डोर टू डोर कूड़ा उठान को 18 करोड़ की अधिक लागत से 221 वाहनों को हैबिटेट सेंटर से मेयर ने पार्षदों के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना कि...