मुजफ्फरपुर, मई 9 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। डीआरआई की टीम ने 18 करोड़ रुपये का विदेशी सोना जब्त किया है। जब्त सोने में बिस्किट और कच्चा आभूषण शामिल है। इसके साथ ही महाराष्ट्र के तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को तीनों को मुजफ्फरपुर डीआरआई की टीम ने न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। तस्करी का स्विस सोना नेपाल के रास्ते बिहार में लाया गया था। यहां से महाराष्ट्र ले जाने के दौरान डीआरआई की टीम ने जब्त किया। डीआरआई की टीम तीनों से पूछताछ के बाद अन्य तस्करों के ग्रुप को पकड़ने के लिए छापेमारी में जुटी है। डीआरआई सूत्रों ने बताया कि लंबे समय के बाद डीआरआई ने तस्करी का सोना जब्त किया है। तस्कर नेपाल से सोने की बड़ी खेप लाए थे। ट्रेन व अलग-अलग मार्गों से सोने की खेप हाजीपुर लाई गई। यहां से महाराष्ट्र के तीनों तस्करों को खेप सौं...