भागलपुर, जनवरी 16 -- भागलपुर में बिहार पुलिस अवर निरीक्षक यानी एसआई भर्ती परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह महत्वपूर्ण परीक्षा 18 और 21 जनवरी को आयोजित होने जा रही है। इसके लिए भागलपुर के शहरी क्षेत्र में कुल 21 परीक्षा केंद्र तैयार किए गए हैं। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आठ हजार से अधिक अभ्यर्थी आ रहे हैं। इतनी बड़ी संख्या को देखते हुए प्रशासन ने पहले से ही कमर कस ली है। सभी केंद्रों पर व्यवस्था दुरुस्त कर ली गई है ताकि परीक्षार्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो। यह भी पढ़ें- खरमास खत्म होते ही भागलपुर के बाजार में लौटी रौनक, शादियों की तैयारी शुरू सुरक्षा और समय सारिणी यह परीक्षा दो अलग-अलग पालियों में संपन्न होगी। पहली पाली की शुरुआत सुबह 10 बजे से होगी, वहीं दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शुरू की जाएगी। परीक्षा को पारदर्शी ...