चतरा, दिसम्बर 22 -- चतरा, संवाददाता। कुंदा पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने रविवार को कुंदा थाना क्षेत्र के कई हिस्सों में अभियान चलाकर लगाये गये पोस्ते की खेती को नष्ट किया है। इस दौरा थाना क्षेत्र के हेसातू में गांव में 3 एकड़ इसके अलावा लावालौंग थाना क्षेत्र के कोटारी में करीब 15 एकड़ वन भूमि पर लगा अफीम की खेती को नष्ट किया गया है। यानि कुंदा और लावालौंग में कुल 18 एकड़ वन भूमि में की जा रही अवैध पोस्ते की खेती को शुरुआती अवस्था में ही नष्ट किया गया। अवैध खेती में संलिप्त व्यक्तियों की पहचान की जा रही है। तथा उनके विरुद्ध आवश्यक विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...