हाथरस, अक्टूबर 30 -- सहपऊ। कोतवाली पुलिस ने गांव गुतहरा निवासी सलाउद्दीन खां को 18 अवैध देशी शराब के पाउचों साथ गिरफ्तार किया है। कोतवाली निरीक्षक शिवकुमार शर्मा ने बताया कि चेकिंग के दौरान पुलिस उक्त युवक को रोककर जामा तलाशी ली तो उसके थैला में 18 अवैध देशी शराब पाउच के निकले । कोतवाली में युवक की गिरफ्तार एवं बरामदगी के संदर्भ में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। -------- बंजर भूमि का गलत आवंटन करने का आरोप , जिलाधिकारी से की शिकायत सहपऊ। क्षेत्र के गांव इसौंदा निवासी बच्चन शाह ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र प्रेषित कर गांव में बंजर भूमि को गलत आवंटन करने का आरोप लगाया है। शिकायत में उसने लिखा है कि उक्त गांव की गाटा संख्या 212 राजस्व विभाग में जीएस पूर्व माध्यमिक विद्यालय श्रेणी 6 (2) दर्ज है जबकि जिल्द एवं बंदोवस्त में 41 एवं 25 में बंज...