खगडि़या, जून 9 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। जिले में महिला संवाद कार्यक्रम बीते 18 अप्रैल से प्रतिदिन दो पालियों में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की पहुंच व उससे लोगों को मिले लाभ एवं सुझाव का आकलन जीविका के माध्यम से कर रही है। सुझावों एवं समस्याओं का निराकरण विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए जिला स्तर और राज्यस्तर पर करने की प्रक्रिया भी जारी है। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं से उनके क्षेत्र से संबंधित आकांक्षाएं ली जा रही हैं। जिसमें स्थानीय आकांक्षा के साथ नीतिगत आकांक्षाओं को भी प्रतिवेदित करवाया जा रहा है। साथ ही ऐप पर उन आकांक्षाओं को दस्तावेजीकरण किया जा रहा है। महिलाओं द्वारा सरकार प्रायोजित योजनाओं से संबंधित मांग, सार्वजनिक और सामूहिक संपत्त...