बांका, जून 26 -- बांका, एक संवाददाता। बुधवार को बांका जिले के विभिन्न प्रखंडों के कुल 18 अनुसूचित जनजाति बहुल पंचायतों के टोलों में पीएम जनमन एवं धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत लोक कल्याणकारी योजनाओं से अच्छादन हेतु विशेष शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों का उद्देश्य अनुसूचित जनजाति समुदायों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराना रहा। शिविरों का निरीक्षण जिला स्तर के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा किया गया। बांका प्रखंड के दक्षिणी कटेली एवं क्षत्रपाल क्षेत्रों में जिला कल्याण पदाधिकारी ने जबकि बेलहर प्रखंड के लोढ़िया ग्राम में निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा निरीक्षण किया। अन्य प्रखंडों में संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों द्वारा शिविरों की निगरानी की गई। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने विभिन्न विभागों ...