सीवान, जुलाई 24 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। सीवान सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के सभागार में लंबित सीएमआर आपूर्ति को लेकर बुधवार को समीक्षा बैठक हुई। बैठक में सीएमआर की आपूर्ति में लापरवाही बरतने वाली पैक्स समितियों पर सहकारिता विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई किए जाने का निर्णय लिया गया। इस क्रम में बसंतपुर, सराय पड़ौली, बेलांव, कृष्णपाली, दरौली व्यापार मंडल, रुकुंदीपुर, लहेजी, गभीरार, कड़सर, बडुआ, खुजवां, व्यापार मंडल रघुनाथपुर, मझवलिया, नरेन्द्रपुर, आंदर, जयजोर, भवराजपुर व कर्णपुरा समितियों को कार्रवाई के लिए चिह्नित किया गया। बताया गया कि इन समितियों के पास तीन या उससे अधिक लॉट चावल की आपूर्ति लंबित है। बैठक में जीरादेई प्रखंड के चंदौली-गांगौली पैक्स प्रबंधक के क्रियाकलापों की जांच का निर्देश दिया गया। जांच टीम का नेतृत्व सहायक निबंधक सुमन ...