श्रावस्ती, मई 17 -- इकौना, संवाददाता। इकौना के इमलिया में शुक्रवार को भीषण अग्निकांड में दर्जनों घर जल गए थे। विधायक व डीएम ने पीड़ितों से मिलकर उनका हाल जाना व राशन किट मुहैया कराया। इसके साथ ही आर्थिक सहायता भी दी। इकौना तहसील क्षेत्र के राप्ती नदी की कछार में बसे इमलिया गांव में शुक्रवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई थी। जिसमें 18 लोगों की पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई थी। वहीं एक व्यक्ति को आंशिक नुकसान हुआ था। शनिवार को श्रावस्ती विधायक राम फेरन पांडेय, जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी इमलिया गांव पहुंचे और अग्निकांड पीड़ितों का हाल जाना। साथ ही उनके लिए खाने पीने की सामग्री व मेडिकल आदि की व्यवस्था कराई। डीएम ने सभी पीड़ितों को राशन सामग्री मुहैय कराई। साथ ही विधायक व डीएम ने 18 पीड़ितों को 1.44 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। सहायत...