बरेली, अगस्त 11 -- बेसिक स्कूलों में शैक्षिक सत्र 2025-26 की प्रथम सत्रीय परीक्षाओं का 18 अगस्त से 23 अगस्त तक आयोजन होना है। परीक्षाओं में शत प्रतिशत छात्रों को शामिल कराने का निर्देश है। मगर, पूरे प्रदेश में छात्रों की औसत उपस्थिति 75 फीसदी तक भी नहीं पहुंच पा रही है। प्रथम सत्रीय परीक्षाओं का 18 अगस्त से 23 अगस्त तक आयोजन कराया जाएगा। इसके लिए शिक्षा निदेशक ने सभी जिलों को आदेश जारी कर दिया है। जुलाई तक पूर्ण हुए पाठ्यक्रम से संबंधित प्रश्नों को परीक्षा में पूछा जाएगा। मूल्यांकन कक्षा अध्यापक/विषय अध्यापक करेंगे। सत्रीय परीक्षा और मूल्यांकन से संबंधित अभिलेख विद्यालय स्तर पर सुरक्षित रखे जाएंगे। परीक्षा पर होने वाले आवश्यक व्यय का वहन कंपोजिट ग्रांट से किया जाएगा। परीक्षाओं में छात्रों की उपस्थिति को लेकर बड़ी चुनौती है। लगातार प्रयास ...