कोडरमा, अगस्त 5 -- कोडरमा,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला पशुपालन विभाग द्वारा 19 जुलाई से शुरू किया गया गाय के बछियों का विशेष टीकाकरण अभियान आगामी 18 अगस्त तक जारी रहेगा। इस अभियान के तहत 4 से 8 माह आयु वर्ग की बछियों को ब्रुसेलोसिस रोग से सुरक्षा प्रदान करने हेतु टीका लगाया जा रहा है। जिला पशुपालन पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग की टीम घर-घर जाकर टीकाकरण कर रही है तथा कृत्रिम गर्भाधान संबंधित सेवाएं भी प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने पशुपालकों से आग्रह किया कि वे इस अभियान में सक्रिय सहयोग करें और अपनी बछियों का रजिस्ट्रेशन भी अवश्य कराएं, जिससे भविष्य में उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि ब्रुसेलोसिस का टीका बछियों के गर्भधारण के समय अत्यंत लाभकारी सिद्ध होता है और इससे उनकी प्रजनन क्षमता भी सुरक्षित रहती...