बागपत, अगस्त 3 -- किसान मजदूर संगठन की एक बैठक रविवार को हिलवाड़ी गांव में आयोजित हुई, जिसमें निर्णय लिया कि 18 अगस्त को जिविनि कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नु मलिक ने सरकार की नीतियों को किसान मजदूर विरोधी बताया तथा स्मार्ट मीटर घरों में लगाने की सरकारी योजना का पुरजोर विरोध करने की बात कही। कहा कि स्मार्ट मीटर बिलकुल गांव में नहीं लगने दिए जायेंगे। अन्नु मलिक ने माध्यमिक स्कूलों के समिति चुनाव के मुद्दे को सभा में पुरजोर उठाया। कहा की शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से पहले चुनाव कराए जाते है फिर समिति को भंग कराया जाता है। इस विषय को गंभीरता से लेते हुऐ सभी कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियो की सहमति से आने वाली 18 अगस्त को जिविनि ऑफिस बागपत पर धरने-प्रदर्शन का निर्णय लिया गया। बैठक का संचालन जिला प...