नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- Guru Gochar 2025 Kark Rashi Mein: ज्योतिष शास्त्र में गुरु को धन, संपदा, वैभव व ऐश्वर्य का कारक माना गया है। गुरु का राशि परिवर्तन करीब एक साल में होता है। लेकिन साल 2025 में अप्रैल माह में गुरु ने मिथुन राशि में गोचर किया था और इस समय अतिचारी चाल चल रहे हैं और आने वाले 8 साल तक अतिचारी चाल चलेंगे। गुरु की अतिचारी का अर्थ तेज चाल से है। इसके कारण अक्टूबर में गुरु अपनी उच्च राशि कर्क में गोचर करेंगे। गुरु का कर्क गोचर 18 अक्टूबर को रात 09 बजकर 39 मिनट पर होगा और गुरु 4 दिसंबर तक इसी राशि में रहेंगे। गुरु के कर्क गोचर का प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा, लेकिन कुछ भाग्यशाली राशियों पर देवगुरु बृहस्पति अपनी कृपा दृष्टि रखेंगे। जानें गुरु का कर्क गोचर किन राशियों के लिए रहेगा शुभ। 1. मिथुन राशि- मिथुन राशि वालों के लिए...