चतरा, मई 7 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। स्थानीय कृषि विज्ञान केन्द्र चतरा में 18वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक बुधवार को हुई। बैठक अध्यक्षता निदेशक बीज एवं प्रक्षेत्र बिरसा कृषि विश्वविद्यालय काके रांची के डा एस कर्मकार ने की। बैठक में अटारी पटना जोन-4 के वरीय वैज्ञानिक डीवी सिंह, मुख्य वैज्ञानिक, अटारी, पटना, डॉ. मो. मोनोबुल्लाह, प्रधान वैज्ञानिक अटारी पटना, डॉ. विनय कुमार, वैज्ञानिक बीए यूत्र रांची, सह निदेशक, क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्र, चिंयांकी एवं जिले के सभी कृषि संबंधित विभाग के पदाधिकारीयों ने भाग लिया। कार्यक्रम के शुरूआत करते हुए वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डाण् रंजय कुमार सिंह ने आये हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए विगत वर्षो में किये गये कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में वैज्ञानिक इंजिनियर विनोद कुमार प...