पटना, दिसम्बर 5 -- बिहार विधानसभा चुनाव के बाद गठित 18वीं विधानसभा का पहला सत्र शुक्रवार को संपन्न हो गया। एक दिसंबर से शुरू इस सत्र के अनिश्चितकाल के लिए स्थगन की घोषणा विधानसभा अध्यक्ष प्रेम कुमार ने की। उन्होंने बताया कि इस सत्र में एक दिसंबर को 236 और दो को पांच विधायकों ने शपथ ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि तीन दिसंबर को सदन नेता के रूप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता विरोधी दल के रूप में तेजस्वी प्रसाद यादव के नाम की घोषणा हुई। राज्यपाल द्वारा स्वीकृत दो अध्यादेश सदन पटल पर रखे गए। इस सत्र में 16 नवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 15 स्वीकृत हुए। वहीं, नौ याचिकाएं प्राप्त हुईं, जिनमें छह स्वीकृत हुए। सत्र संचालन में सहयोग के लिए मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्रीगण, नेता विरोधी दल समेत सभी सदस्यों का मैं आभारी हूं। सभा के कार्य संचालन में सभा सचिवा...