नई दिल्ली, जून 4 -- आईपीएल 2025 कई मायनों में बहुत खास रहा। पहली बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु चैंपियन बनी। उसने फाइनल में पंजाब किंग्स को 6 रन से हराया। पहली बार किसी ऐसे बल्लेबाज ने 700 से ज्यादा रन बनाए जो ओपनर नहीं है। पहली बार किसी खिलाड़ी ने दो-दो आईपीएल फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच जीता। आइए देखते हैं 18वें सीजन में हुए वे 18 खास कारनामे जो आईपीएल इतिहास में अब तक नहीं हुए थे।1- पहली बार आरसीबी ने जीता आईपीएल खिताब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहली बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया। इससे पहले भी वह 3 बार फाइनल में पहुंची थी लेकिन तीनों ही बार उसे हार का सामना करना पड़ा था।2- आईपीएल इतिहास का सबसे युवा खिलाड़ी मिला इस सीजन में आईपीएल इतिहास का सबसे युवा खिलाड़ी भी मिला। 14 वर्ष 23 दिन की उम्र में वैभव सूर्यवंशी ने 19 अप्रैल 2025 को राजस्था...