सीतामढ़ी, दिसम्बर 18 -- परिहार। बेला थाना गेट के सामने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक बाइक के साथ दो व्यक्ति को 18 लीटर नेपाली सौंफी शराब के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान थाना क्षेत्र के परसा गांव निवासी दिलीप महतो एवं परिहार थाना क्षेत्र के रमनैका गांव निवासी बबलू पासवान के रूप में की गई है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अचल अनुराग ने बताया है कि पकड़े गए ग्लैमर बाइक जांच के क्रम में चोरी का निकला। उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपी को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...