नई दिल्ली, अप्रैल 11 -- जेम्स एंड ज्वैलरी इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी गोल्डियम इंटरनेशनल के शेयर शुक्रवार को 17 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 324.25 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेज उछाल एक बिजनेस अपडेट के बाद आया है। कंपनी ने 'ORIGEM' ब्रांड नेम के तहत मुंबई में गोल्डन चैंबर्स में लैब-ग्रोन डायमंड ज्वैलरी रिटेल के लिए छठवां स्टोर खोला है। दिग्गज निवेशक रमेश दमानी का गोल्डियम इंटरनेशनल पर बड़ा दांव है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 569 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 144.90 रुपये है। पांच साल में 1570% उछल गए गोल्डियम इंटरनेशनल के शेयरगोल्डियम इंटरनेशनल (Goldiam International) के शेयरों में पांच साल में 1570 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। जेम्स एंड ज्वैलरी इंडस्ट्री की इस कंपनी के शेयर 9 ...