नई दिल्ली, मई 5 -- RR Kabel Ltd: तार और केबल्स बनाने वाली कंपनी आरआर काबले लिमिटेड के शेयरों का भाव आज 17 प्रतिशत चढ़ गया। सोमवार कंपनी के शेयरों में उछाल की वजह मार्च तिमाही का नतीजा बना है। आरआर काबेल लिमिटेड का रेवन्यू मार्च तिमाही में रिकॉर्ड स्तर पर रहा है। बीएसई में सोमवार को आरआर काबेल के शेयर बढ़त के साथ 1179.80 रुपये के लेवल खुले थे। दिन में कंपनी के शेयर 16.99 प्रतिशत की तेजी के साथ 1199.35 रुपये (सुबह 10.40 बजे तक का आंकड़ा) पर पहुंच गया था। कंपनी के शेयर 1162 रुपये के रेंज में ट्रेड कर रहा है। तिमाही नतीजोंं के साथ-साथ कंंपनी ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है। आरआर काबले लिमिटेड ने 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 3.50 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। यह भी पढ़ें- Q4 रिजल्ट के बाद SBI सहित 2 बैंकिंग स्टॉक का बुरा हाल...