नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- Adani Power Stock Split: अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पावर के शेयरों का बंटवारा आज हो गया है। कंपनी के शेयरों को 5 हिस्सों में बांटा गया है। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद अडानी पावर के शेयरों का भाव बीएसई और एनएसई में 200 रुपये के नीचे आ गया है।आज ही है रिकॉर्ड डेट अडानी पावर ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा था कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 5 हिस्सों में बांटा जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 2 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी। आज यानी 22 सितंबर की तारीख को अडानी पावर ने स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट तय किया था। यानी वजह है कि शुक्रवार को 700 रुपये के पार दिखने वाला स्टॉक 200 रुपये के नीचे ट्रेड कर रहा है।आज 17 प्रतिशत चढ़ा भाव अडानी पावर के शेयरों स्टॉक आज शुक्रवार को 141.80 रुपय...