नई दिल्ली, फरवरी 1 -- ongc q3 result: महारत्न कंपनी ओएनजीसी (Oil and Natural Gas Corporation) ने शुक्रवार को दिसंबर तिमाही नतीजों का ऐलान किया है। कंपनी की तरफ से दी जानकारी के अनुसार दिसंबर क्वार्टर में ओएनजीसी का नेट प्रॉफिट घटा है। कंपनी ने शुक्रवार को बताया है कि नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 16.70 प्रतिशत घटा है। ओएनजीसी का नेट प्रॉफिट अक्टूबर से दिसंबर 2024 तक कुल नेट प्रॉफिट 8240 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 9892 करोड़ रुपये रहा है। ओएनजीसी को लगे झटके के पीछे की वजह क्रूड ऑयल की कीमतों का कम होना माना जा रहा है। कंपनी ने कहा कि 72.57 डॉलर बैरल क्रूड ऑयल का पहुंचना काफी कम है। एक साल पहले अक्टूबर से दिसंबर के दौरान क्रूड ऑयल का रेड 81.13 डॉलर प्रति बैरल था। यह भी पढ़ें- Q3 नतीजों से गदगद निवेशक, ...