छपरा, अगस्त 13 -- आदेश की अवहेलना व उदासीनता पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई, 14 अगस्त तक सुधार का अल्टीमेटम छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। इको क्लब फॉर मिशन लाइफ पोर्टल पर विद्यालयों का विवरण व अधिसूचना अपलोड नहीं करने को लेकर जिला शिक्षा विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू की है। जिले के 1798 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ-साथ संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और प्रखंड लेखापाल को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा) द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि 5 अगस्त तक सभी विद्यालयों को इको क्लब फॉर मिशन लाइफ पोर्टल पर आवश्यक अधिसूचना अपलोड करने का स्पष्ट निर्देश दिया गया था। इसके लिए जिला स्तर पर कई बार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए और बार-बार स्मरण पत्र भेजे गए। इसके बाव...