गिरडीह, अगस्त 21 -- गिरिडीह। अनुमंडल कृषि प्रक्षेत्र पचंबा में बुधवार को जिला स्तरीय खरीफ कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसका उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी और कृषि संबद्ध विभाग के पदाधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यशाला में सभी प्रखंडों के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, जनसेवक, किसान मित्र एवं प्रगतिशील कृषकों ने भाग लिया। कृषि पदाधिकारी आशुतोष कुमार ने सभी प्रसार कर्मी को खरीफ 2025 में वितरित बीज का प्रक्षेत्र में लगी फसल का अवलोकन करने एवं किसानों का उत्साह बढ़ाने की बात कही। विभाग द्वारा चलाई जा रही योजना मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण की योजना, सूक्ष्म सिंचाई योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना आदि का प्रचार प्रसार करते हुए किसानों का लाभ हेतु प्रेरित करने की सलाह दी। कहा कि जिले में वर्ष 2025 में 17905 क...