चक्रधरपुर, जून 17 -- चक्रधरपुर । चक्रधरपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों के क्रू लॉबियों में कार्यरत 178 सहायक लोको पायलटों को सीनियर सहायक लोको पायलट के रूप में पदोन्नति दी गई है। इस संबंध में रेलवे की और से एक सूची जारी की गई है। रेलवे की और से जारी की सूची के अनुसार चक्रधरपुर रेल मंडल के चक्रधरपुर, राउरकेला, झारसुगुड़ा, डांगुआपोशी , जुरुली, धूतरा इत्यादि स्टेशनों में कार्यरत 178 सहायक लोको पायलट लेबल-2 (7 वां वेतन मान) को सीनियर सहायक लोको पायलट लेबल-4 (7 वां वेतन मान) के तौर पर योग्यता के आधार पर प्राधिकृत अधिकारी सीनियर डीईई (ओपी) चक्रधरपुर के द्वारा दिया गया है। विदित हो लंबे समय से चक्रधरपुर रेल मंडल में सहायक लोको पायलटों का प्रोन्नति की मांग की जा रही रही थी। इसको लेकर समय समय पर लोको पायलटों का आन रिक्वेस्ट ट्रांसफर पोस्टिंग के स...