भभुआ, दिसम्बर 28 -- पेज तीन की खबर 178 पीस एटपीएम विदेशी शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार बेलाव नहर पुल के पास चलाए गए वाहन जांच अभियान में हुई कार्रवाई गिरफ्तार धंधेबाजो को अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद भेजा गया जेल रामपुर, एक संवाददाता। बेलाव थाने की पुलिस ने शनिवार की देर शाम वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी सफलता हासिल की है। बेलाव नहर पुल के पास चलाए गए सघन जांच अभियान में पुलिस ने 178 पीस 8 पीएम (32.04 लीटर) अंग्रेजी शराब के साथ दो शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने एक पल्सर बाइक को भी जब्त किया है, जिसका इस्तेमाल शराब की तस्करी में किया जा रहा था। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की पहचान बेलाव थाना क्षेत्र के करिगाई निवासी मदन सिंह के 20 वर्षीय पुत्र सोहन कुमार और लालजी सिंह के 22 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार के रूप में...