जहानाबाद, दिसम्बर 26 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। उप विकास आयुक्त शैलेश कमार की अध्यक्षता में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मेकेनाईजेशन योजना अंतर्गत कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना के लिए तथा इंडविजुअल इम्पलीमेंट के लिए प्राप्त आवेदनों का समाहरणालय के कार्यालय प्रकोष्ट में ऑनलाईन लॉटरी आयोजित की गई। कृषि यांत्रिकरण सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मेकेनाईजेशन इंडुविजुअल इम्पलीमेंट योजना अंतर्गत कृषकों से कुल 1154 आवेदन प्राप्त के आलोक में द्वितीय चरण हेतु ऑनलाईन लॉटरी के माध्यम से कुल 178 कृषकों का परमिट निर्गत किया गया। कस्टम हायरिंग सेंटर योजना अंतर्गत शेष लक्ष्य से एक कृषक का चयन हेतु लॉटरी के माध्यम से परमिट निर्गत किया गया। उप निदेशक आशीष कुमार द्वारा बताया गया कि कृषि यांत्रिकरण योजना अंतर्गत जुताई, बुआई, कटनी, थ्रेसिंग, पोस्ट हार्वेस्ट तथा फसल अवशेष प्रबं...