नई दिल्ली, मई 6 -- डीसीएम श्रीराम (DCM Shriram) के शेयरों में मंगलवार को एक बार फिर से तेजी देखने को मिली। जिसकी वजह से कंपनी के शेयर आज दिन में 11 प्रतिशत की उछाल के बाद 1128 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे। कंपनी के शेयरों में इस तेजी के पीछे की वजह मार्च तिमाही के नतीजों का माना जा रहा है। बता दें, 11 प्रतिशत की उछाल के बाद कंपनी के शेयर मुनाफा वसूली का शिकार हो गए। जिसकी वजह से स्टॉक का भाव मंगलवार को मार्केट की क्लोजिंग के टाइम पर 1012.10 रुपये पर आ गए थे। यह भी पढ़ें- अडानी ग्रुप मिर्जापुर में लगाएगा 1600MW का पावर प्लांट, बिजली खरीदेगी यूपी सरकारकंपनी को कितना हुआ है प्रॉफिट? डीसीएम श्रीराम का नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही के दौरान 178.90 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट 51.90 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। एक साल...