शाहजहांपुर, फरवरी 17 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। नौ फरवरी से जनपद में शुरू हुईं यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 16 फरवरी को संपन्न करा ली गईं। अब सीधे इंटरमीडिएट व हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में कराई जाएंगी। रविवार को जिले में 11 परीक्षा केंद्रों पर 4 विषयों में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गृहविज्ञान, जीव विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा सुरक्षा व्यवस्था में संपन्न हुई। परीक्षा में पंजीकृत 1894 परीक्षार्थियों में 1774 ने परीक्षा दी और 120 परीक्षार्थी परीक्षा से गैरहाजिर रहे। परीक्षा शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराने को सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा भ्रमणशील रहकर परीक्षा केंद्रों की निगरानी की गई। डीआईओएस हरिवंश कुमार ने बताया कि यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षाएं शांतिपूर्ण तर...