बांका, अगस्त 31 -- बांका, निज प्रतिनिधि। बिहार विधानसभ चुनाव की घोषणा अक्टूबर के पहले सप्ताह में होने के साथ ही अधिसूचना भी जारी कर दी जाएगी। इसको लेकर भारत निर्वाचन आयोग सूबे में चुनावी कार्यों को निबटाते हुए 30 सितंबर को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की तैयारी में जुटा है। आयोग के पास चुनाव की तैयारी के लिए सीमित समय है। जिससे जिला प्रशासन की ओर से मिशन मोड में बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को फाइनल टच दिया जा रहा है। जिससे बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को समय पर पूरा किया जा सके। इसके लिए यहां मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण के दवा-आपत्ति का निष्पादन किया जा रहा है। वहीं, बिहार विधानसभा चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के जिले जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों को 177 सेक्टर में बांटते हुए सभी सेक्टर में स...