राहुल मानव, जुलाई 11 -- दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना की अध्यक्षा में हुई डीडीए की बैठक में कई फैसले लिए गए। कमर्शियल प्रॉपर्टी पर एकीकरण फीस घटाया गया और ऐसे प्रॉपर्टी के नीलामी के नियमों में भी बदलाव किया गया। डीडीए अगले एक महीने में 177 प्रीमियम फ्लैटों की नई आवासीय योजना की ई-निलामी शुरू करेगा। डीडीए ने दिल्ली में व्यावसायिक संपत्तियों पर लगने वाले एकीकरण शुल्क को सर्किल रेट के मौजूदा दस फीसदी से घटाकर एक फीसदी कर दिया है। उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना की अध्यक्षा में शुक्रवार को हुई डीडीए की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। डीडीए ने व्यावसायिक संपत्तियों की नीलामी के लिए निर्धारित किए जाने वाले नियमों में भी बदलाव किया है। इसके जरिए डीडीए ने सर्किल रेट में कटौती की है। पहले जिस रेट पर लोग व्यावसायिक संपत्तियों को डीडीए ...