जौनपुर, सितम्बर 21 -- बदलापुर, हिन्दुस्तान संवाद। विधायक रमेशचंद्र मिश्र के नेतृत्व में शनिवार को निरीक्षण भवन सरोखनपुर में आयोजित विद्युत समाधान शिविर में कुल 176 उपभोक्ताओं ने अपनी शिकायत दर्ज कराई। जिसमें विभाग ने 25 का त्वरित निस्तारण कर दिया। इस दौरान साढ़े चार लाख बकाया बिल की वसूली भी की गयी। विधायक रमेशचंद्र मिश्र ने कहा की बिजली चोरी किसी कीमत पर बर्दाश्त नही की जाएगी। उपभोक्ता समय से बिजली बिल को जमा करें। किसी प्रकार की असुविधा होने तत्काल बतायें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जन शिकायतों की सुनवाई कर समस्या का त्वरित निस्तारण करें।एसडीओ एसके सिंह ने बताया कि उपभोक्ता समाधान शिविर में सर्वाधिक 150 मामले बिजली बिल से संबंधित रहे तो 10 नाम करेक्शन, पांच पता,पांच भार कम करने, एक विद्युतीकरण, पांच मीटर लगाने संबंधित प्रार्थना पत्र ...