बोकारो, जून 24 -- गोमिया मंगलवार को बोकारो जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष जयलाल महतो के नेतृत्व में गोमिया मुखिया संघ के अध्यक्ष तेजलाल महतो एवं अंबुज महतो और अजहर अंसारी ने राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद से रांची स्थित उत्पाद भवन में मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने बोकारो जिले में अबुआ आवास योजना 2024-25 के अंतर्गत 1758 स्वीकृत आवासों की पहली किस्त लंबित रहने का मामला उठाया। प्रस्तुत ज्ञापन में बताया गया कि जिले में कुल 15,732 अबुआ आवास स्वीकृत हैं, जिनमें से 13,974 लाभुकों को पहली किस्त का भुगतान किया जा चुका है, लेकिन शेष 1758 लाभुक अब भी किस्त से वंचित हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...