मुंगेर, दिसम्बर 23 -- मुंगेर, एक संवाददाता। श्रम संसाधन एवं प्रवासी श्रमिक कल्याण विभाग के तत्वावधान में बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत निबंधित निर्माण श्रमिकों के लिए आयोजित आरपीएल (रिकॉग्निशन ऑफ प्रायर लर्निंग) प्रशिक्षण के बाद प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएम निखिल धनराज ने की तथा उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। 1756 श्रमिक हुए प्रमाणित: इस अवसर पर डीएम ने बताया कि, मुंगेर जिले में बोर्ड के अंतर्गत निबंधित कुल 1756 निर्माण श्रमिकों ने सफलतापूर्वक अपना प्रशिक्षण पूर्ण किया है, जिन्हें प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया है। उन्होंने इसे जिले के लिए हर्ष का विषय बताते हुए कहा कि, यह पहल मुख्यमंत्री की अधिक-से-अधिक लोगों को रोजगा...